कांग्रेस नेता रामबाबू मिश्रा ने जताई नाराजगी, बोले कांग्रेस मुकदमों से डरने वाली नहीं
कांग्रेस नेता रामबाबू मिश्रा ने जताई नाराजगी, बोले कांग्रेस मुकदमों से डरने वाली नहीं।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआँ।
लालकुआँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने बीते दिनों संसद में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर जी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर पर अमित शाह द्वारा दिया गया बयान अत्यंत निन्दनीय है। बाबा साहब इस देश की आत्मा में बसते हैं उनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार ने गृहमंत्री का इस्तीफा नहीं लिया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने राहुल गाँधी पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर कुछ और नहीं बल्कि गृह मंत्री के खिलाफ उनके कड़े विरोध के जवाब में ध्यान भटकाने की रणनीति है। साथ ही बाबासाहेब की विरासत की रक्षा करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज होना सम्मान की बात है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का अपमान किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया गया है उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक गृहमंत्री अमित शाह देश की जनता से माफ़ी नहीं माग लेते तब तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।