कांग्रेस नेता नन्दन दुर्गा पाल ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस नेता नन्दन दुर्गा पाल ने सरकार पर बोला हमला।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआँ
लालकुआँ प्रदेश सरकार द्वारा जिला पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने पर लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के युवा काग्रेंस नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का यह फैसला पंचायती राज व्यवस्था के लिए पूरी तरह गलत है।उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह की व्यवस्था अपनानी थी तो फिर ब्लॉक प्रमुख और ग्राम पंचायतों में भी प्रशासक जनप्रतिनिधियों को ही नियुक्त किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार जिला पंचायत, नगर निकाय चुनाव, कराने के प्रति गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि एक साल से अधिक समय से निकाय चुनाव लटके पड़े हैं ना तो परिसीमन नही किया गया है और ना ही आरक्षण घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जानबूझकर चुनाव से भाग रही है क्योंकि उसे लगता है कि उसकी हार निश्चित है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार ने जिला पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने के निर्णयन लिया है वह कहीं ना कहीं पंचायत एक्ट का उल्लघंन है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस फैसले का पूरजोर विरोध करती है उन्होंने कहा कि जल्द ही काग्रेस इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।