उत्तराखंड

36 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

36 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

रिपोर्टर गौरव गुप्ता, हल्द्वानी/लालकुआँ।

लालकुआँ नशे के कारोबारियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में लालकुआँ पुलिस और एसओजी को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। लालकुआँ पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से 122.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है पकड़ीं गई स्मैक की किमत 36 लाख रूपये बताई जा रही है।पुलिस ने मामले की जांच आंरभ कर दी है।

इधर मामले का खुलासा करते वरिष्ठ अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया लालकुआँ पुलिस बीती देर अपनी रूटीन गश्त कर रही थी। वही गश्त के दौरान पुलिस को कोतवाली क्षेत्र के बरेली नैनीताल मार्ग पर सुभाष नगर पुराने चेक पोस्ट की तरफ से मोटर साइकिल संख्या UK01-BG-1896 पर एक युवक आता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देख हड़बड़ा गया। जिस पर पुलिस ने मोटर साइकिल को रोककर जांच की। पुलिस ने उक्त युवक से पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया यह देख पुलिस ने मोटर साइकिल की तलाशी ली। पुलिस ने उक्त युवक के पास से 122.26 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की किमत 36 लाख रूपये बताई जा रही है। वही आरोपी की पहचान जसवंत सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी लालपुर गुरूद्वारा वाली गली थाना किच्छा के रूप में कि गई। आरोपी ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि वह किच्छा से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी निवासी शोएब नाम के लड़के को देने जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं।

वही एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस स्मैक बेचने और खरीदने वाले दोनों की जांच कर रही है।

इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, हल्दूचौड प्रभारी गौरव जोशी, कास्टेबल अनिल शर्मा, रामचन्द्र प्रजापति, संतोष बिष्ट, चंदन बिष्ट सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button