उत्तराखंड

लम्बे समय से फरार चल रहे 4 वारंटीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested 4 warrants who were absconding for a long time

लालकुआं पुलिस टीम द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे 04 वारंटीयो को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआं 

संक्षिप्त विवरण:-

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल मे इनामी तथा वारंटी अभियुक्त गणों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियो को थाना क्षेत्र के इनामी तथा वारंटी अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, में दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आपराधिक व वारंटियो के विरुद्ध अधिक से अधिक गिरफ्तारी/ कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी मय हमारा पुलिस बल तथा उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ द्वारा मय हमराह पुलिस बल अवर उपनिरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी के आज 05.12.2024 को थाना क्षेत्र से न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी गैर जमानती वारण्ट की तामीली के क्रम में वारण्टी अभियुक्तगण क्रमशः-

1-रिजवान उर्फ भगडा पुत्र मैसी उर्फ मेंकू खान निवासी खड्डी मोहल्ला रेलवे लाइन के पास लालकुआं संबंधी फौजदारी वाद संख्या–1067/2024 धारा 380/411/457 आईपीसी व

2- जीवन रौतेला पुत्र प्रेम सिंह निवासी खड़कपुर मोटाहल्दु हल्दुचोड़ लालकुआं तथा

3- पुष्पा रौतेला पत्नी प्रेम सिंह निवासी उपरोक्त सम्बन्धित केस क्राइम नंबर– 497/2022 धारा–147/323/427/452/ 504/506 भादवी ,

4- उधम चौधरी पुत्र फूल सिंह उर्फ दीपू चंद्र निवासी सूफी भगवानपुर मोटाहल्दु लालकुआं नैनीताल सम्बन्धित फौवा0सं0 1255/22 तथा 5805/18 धारा -138 एन आई एक्ट, को गिरफ्तार किया गया। वारंटी अभियुक्त गणों को को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तारी टीम
वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी
उ0नि0 गौरव जोशी- प्रभारी चौकी हल्दुचौड़
अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी कांस्टेबल अनिल शर्मा
महिला कांस्टेबल सुनीता टम्टा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button