निकाय चुनाव पर कांग्रेस नेता रामबाबू मिश्रा ने भाजपा सरकार कसा तंज, बोले भाजपा को सता रहा है हार का डर
निकाय चुनाव पर कांग्रेस नेता रामबाबू मिश्रा ने भाजपा सरकार कसा तंज, बोले भाजपा को सता रहा है हार का डर
रिपोर्टर, गौरव गुप्ता । लालकुआँ
लालकुआँ निकाय चुनाव में सरकार द्वारा की जा रही देरी को लेकर कांग्रेस सरकार पर आक्रामक है। कांग्रेस ने सरकार पर निकाय चुनाव टालने का बड़ा आरोप लगाया है।
यहाँ लालकुआँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी को हार का डर सता रहा है जिस वजह से चुनाव में देरी की जा रही है।
यहाँ अपने कार्यालय में लालकुआँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा ने सूबे की धामी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीते एक वर्ष से सभी निकायों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। लेकिन सरकार ने अभी तक चुनाव नहीं कराए हैं। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में सरकार को हार का डर सता रहा है। जिस वजह से सरकार चुनाव टालती जा रही है। उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करते हुए चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी, महगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, महिला अत्याचार दिन पे दिन बढ़ते जा रहे हैं, कानून व्यवस्था पूरी से बेकार हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर सरकार चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है तथा निकाय चुनाव में कांग्रेस निकायों पर विजयी हासिल करेगी।