शराब की तस्करी कर रहा 1 व्यक्ति को गिरफ्तार, 86 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद
लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 86 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल के दिशा निर्देशन में टांडा रोड जंगल लालकुआं से अभियुक्त कृष्णा बासवाल पुत्र महेश बासवाल निवासी राजीव नगर कालिका मंदिर बिंदु खट्टा थाना लालकुआं उम्र20 वर्ष को कच्ची शराब के साथ रंगे हाथों पकड़ा कुल 86 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करनै वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल आनंदपुरी, कांस्टेबल तरुण मेहता, कांस्टेबल संदीप राय शामिल थे।