उत्तराखंड

हल्द्वानी निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, दिग्गज नेता विजय चन्द्र ने थामा BJP का दामन

हल्द्वानी निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, दिग्गज नेता विजय चन्द्र ने थामा बीजेपी का दामन

रिपोर्टर गौरव गुप्ता ।

हल्द्वानी प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हल्द्वानी कांग्रेस के दिग्गज नेता एंव काग्रेंस प्रदेश सचिव तथा लालकुआँ विधानसभा प्रभारी विजय चन्द्र की मौजूदगी में सैकड़ों काग्रेंस नेताओं ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। नैनीताल भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने विजय चन्द्र को दुपट्टा पहनाकर उन्हें बीजेपी जॉइन कराई। हल्द्वानी में बीजेपी के लिए यह कदम काफी अहम हो सकता है।

बताते चले कि आज भारतीय जनता पार्टी के हल्द्वानी कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट की उपस्थिति में काग्रेंस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं तथा पूर्व प्रधान तथा पूर्व पर्षाद विजय चन्द्र ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की रीति नीति से मोहभंग हो चुका है। बीजेपी से प्रभावित होकर नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं। पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस नेता अब बीजेपी में आ रहे हैं।

इस मौके पर विजय चन्द्र ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों का इस्तेमाल किया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नितियों से तंग आकर आज उन्होंने काग्रेंस पार्टी को अलविदा किया है उन्होंने कहा कि आने वाला समय भाजपा का है उन्होंने कहा कि हम भाजपा के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विकसित देशों में शामिल होने जा रहा है तथा भारत विश्व में अपनी अलग पहचान बना रहा है उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विकास पुरुष बताया है‌।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, मंडी समिति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, निवर्तमान मेयर जोगेन्द्र पाल रौतेला, जिला नवीन भट्ट, रंजन बर्गली,प्रतिभा जोशी, भुवन भट्ट,मंडल अध्यक्ष किशोर जोशी, धीरज पाड़े, महेश जोशी, मुन्नी बिष्ट, पनराम आर्य,और हृदयेश सहित कई लोग शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button