लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त नहीं: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बर्दाश्त नहीं: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
पंतनगर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की लालकुआं नगर इकाई के पदाधिकारियों ने आज पन्तनगर अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र वर्मा जी से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों खबर प्रकाशित किए जाने पर पत्रकार सुरेंद्र वर्मा का उत्पीड़न किए जाने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इस दौरान पत्रकारों ने प्रशासन से उक्त प्रकरण में शामिल दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कहा कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया लालकुआं नगर ईकाई पीड़ित पत्रकार साथी सुरेन्द्र वर्मा जी के साथ खड़ी है और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस कप्तान से मुलाकात की जायेगी।
इस दौरान नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया नगर ईकाई लालकुआं अध्यक्ष ऐजाज हुसैन, महामंत्री मुकेश कुमार, गौरव गुप्ता, मजाहिर खान, जफर अंसारी आदि मौजूद थे।