Uncategorizedउत्तराखंड

रेसकोर्स देहरादून में गुरुनानक देव की 555वीं जयंती पर भव्य गुरुपरब समारोह

देहरादून। 15 नवम्बर 2024

आज रेसकोर्स देहरादून में ” गुरुद्वारा सिंह सभा देहरादून ” द्वारा आयोजित सिख पन्त के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी की 555 वीं जयन्ती पर ” गुरुपरब ” का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में माथा टेक कर लंगर प्रसाद को ग्रहण किया।

गुरुद्वारा सिंह सभा देहरादून द्वारा आज गुरु के दर्शन करने के उपरांत कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी सहित कई गणमान्य भक्तों का ‘ सरोपा ‘ पहनाकर सम्मान किया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा कि गुरुपरब का त्योहार समाज को गुरुनानक जी के त्याग और समर्पण की शिक्षा देता है।

 

कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने

USF – उत्तराखंड सिख फेडरेशन द्वारा 10 वर्षों से रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। थापर ने

सिख समाज द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की सराहना करी ।

 

कार्यक्रम में USF – उत्तराखंड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह , महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी व अन्य ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button