उत्तराखंड

मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को लेकर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही

मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को लेकर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बरेली के 02 तस्करों को स्विफ्ट डिजायर में 992 ग्राम चरस की तस्करी करते हुए खन्स्यू से किया गिरफ्तार

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

उत्तराखंड : मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025 को सार्थक करने के उद्देश्य से प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सघन चैकिंग किये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

इसी क्रम में हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल तथा सुमित पांडे क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष खन्स्यू रोहताश सिंह के नेतृत्व में बीती सायं में थाना खन्स्यू क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पतलोट से 02 तस्करों को स्विफ्ट कार में अवैध चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

उक्त सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना खन्स्यू में मु०अ०सं०–19/24 धारा 8/20/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी-

1. अनमोल गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता नि० 38 चन्द्रदीप कॉलोनी बदायूं रोड थाना केंट बरेली उम्र 29 वर्ष।

2. अब्दुल वकील पुत्र अब्दुल हमीद नि० सदर बाजार थाना कैंट बरेली उ०प्र० उम्र 30 वर्ष।

बरामदगी-

अभियुक्त गणों को *कार स्विफ्ट डिजायर न० UP25CT-1684* में कमशः 598 ग्राम व 394 ग्राम *कुल 992 ग्राम चरस परिवहन करते* हुए गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ-

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे खन्स्यू क्षेत्र के अधोड़ा गांव से चरस खरीदकर मैदानी क्षेत्रों में नशे की सप्लाई की योजना बनाकर आए थे, जो पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए।

गिरफ्तारी टीम-

▪️रोहताश सिंह, थानाध्यक्ष खन्स्यू।

▪️अपर उप०नि० नरेश कुमार।

▪️कानि0 राम सिंह राणा।

▪️रि०कानि0 विशाल दीप।

▪️होमगार्ड भोला दत्त।

▪️चालक संतोष भट्ट।

 

 

*मीडिया सैल*

*(नैनीताल पुलिस)*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button