7 केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहली बार हुआ ऐसा काम, कमांडेंट आर पी सिंह भी उतरे मैदान में…
7 केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में पहली बार हुआ ऐसा काम, कमांडेंट आर पी सिंह भी उतरे मैदान में…
हरीश चंद्र/ ऊखीमठ
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व केदारनाथ धाम से आपको बता दें कि आगामी 20 नवंबर 2024 को केदारनाथ विधानसभा में उपचुनाव होने है ऐसे में हल्द्वानी शहर के पूर्व सहायक कमांडेंट आर.पी सिंह भी एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर गये हैं बता दें कि सामाजिक सरोकार रखने वाले कमांडेंट आर पी सिंह ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में चंडीगढ लोकसभा सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के उपरांत पार्टी प्रत्याक्षियों के बाद स्वतंत्र प्रत्याक्षी के रूप में सबसे अधिक मत प्राप्त किए थे।
वहीं उनका संकल्प है समाज, देश प्रदेश की उन्नति और उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाए उनका कहना है कि वह किसी पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे वे सिर्फ समाज और प्रदेश कल्याण हेतु चुनाव में प्रतिभाग कर रहे है साथ ही वे जनता से जुड़े हुए हैं और जनता के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते रहेंगे I
उनका उद्देश्य राजनीति में प्रवेश कर जनता को एकजुट कर वर्तमान राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, भाई- भतीजा वाद, वैमनस्यता, दल- बदल, अराजकता, परिवार वाद, अमीर-गरीब खाई आदि विषमताओं से मुक्त राष्ट्र वाद को प्रमुखता प्रदान करना है।
उनका ये भी कहना है कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले जनता के तमाम क्षेत्र मुद्दे और प्रदेशिक मुद्दों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करे| अब देखनी वाली बात यह होगी कि 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा से उन्हें कितना प्यार मिलता है जितना चुनाव सीटी और इनका 6 नम्बर का बटन रहेगा।