कौन है ट्विटर के नए CEO पराग..? भारत से है करीब का रिश्ता

नई दिल्ली : दुनिया की बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के CEO की जिम्मेदारी एक भारतीय को सौंपी गई है. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल होंगे. सोमवार को जैक डॉर्सी ने ट्विटर के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया. पराग अग्रवाल अभी ट्विटर में सीटीओ के तौर पर काम कर रहे थे.
आपको बता दें कि पराग अग्रवाल ने भारत के प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की है. उन्होंने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से यह उपाधि प्राप्त की है. Yahoo, Microsoft और AT&T के साथ काम करने के बाद पराग ने 2011 में ट्विटर ज्वाइन किया. उन्हें इन टीनों कंपनियों में रिसर्च-ओरिएंटेड पद का अनुभव था, जिसका इस्तेमाल ट्विटर में किया.
उन्होंने ट्विटर में एड-रिलेटेड प्रोडक्ट्स पर काम करने से शुरुआत की. लेकिन, बाद में वो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने लगे. साल 2017 में उन्हें कंपनी का सीटीओ बनाया गया और तब से वह ट्विटर में कार्यरत हैं.
उल्लेखनीय है कि पराग अग्रवाल ट्विटर से पहले माइक्रोसॉफ्ट, याहू और AT&T Labs के लिए भी काम कर चुके हैं. इन्होंने कम्प्यूटर सांइस से बीटेक भी किया है.
उनके काम को जैक डॉर्सी भी काफी पसंद करते हैं. इस चीज ने भी उन्हें कंपनी के टॉप पोस्ट पर पहुंचने में मदद की और यही वजह है कि जब जैक डॉर्सी ने इस्तीफा दिया और नए सीईओ की घोषणा की, तब पराग अग्रवाल का नाम लेते हुए उन्होंने उसकी काफी तारीफ भी की.
सीटीओ के तौर पर पराग ने मशीन लर्निग पर काफी काम किया. अब मात्र 10 साल की अवधि में वो इस कंपनी के सीईओ बन गए हैं. पराग ने भी ये पद मिलने के बाद जैक डॉर्सी का काफी आभार जताया है.
पराग अग्रवाल (parag agrawal) ट्विटर के ब्लूस्की प्रयास का नेतृत्व संभाल रहे थे, जिसका लक्ष्य सोशल मीडिया के लिए खुला और विकेंद्रीकृत मानक तैयार करना था.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि जब उन्होंने इस कंपनी को ज्वाइन किया था, तब यहां कर्मचारियों की संख्या 1000 से भी कम थी. इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव और चुनौतियों का उन्हें सामना करना पड़ा था. हालांकि, समय के साथ वे ट्विटर में बदलाव और इसके प्रभाव को लगातार देख रहे थे.
डॉर्सी ने पराग अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि ट्विटर के सीईओ के रूप में पराग में मेरा विश्वास गहरा है. पिछले 10 वर्षों में उनका काम शानदार रहा है. पराग अग्रवाल ट्विटर के ब्लूस्की प्रयास का नेतृत्व कर चुके हैं जिसका उद्देश्य सोशल मीडिया के लिए एक खुला और डीसेंट्रलाइज मानक बनाना था.
डॉर्सी के अनुसार पराग अग्रवाल का कौशल, दिल और व्यक्तित्व शानदार है. उन्होंने कहा कि वे पराग के बहुत आभारी हूं. यह उनके नेतृत्व करने का समय है.