अवैध पेड़ कटान की खबर से बौखलाए डिप्टी रेंजर ने पत्रकार को धमकी”पत्रकारों ने डीएफओ से मिलकर की कार्रवाई की मांग

अवैध पेड़ कटान की खबर से बौखलाए डिप्टी रेंजर ने पत्रकार को धमकी”पत्रकारों ने डीएफओ से मिलकर की कार्रवाई की मांग।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं/रूद्रपुर। यहां तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन में अवैध रूप से पेड़ों को काटकर लकड़ी तस्करी किए जाने की खबर प्रकाशित किए जाने पर बौखलाए वन कर्मी द्वारा नगर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार को फोन कर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिए जाने पर पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वहीं देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया ने इस मामले में तराई केंद्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन के प्रभागीय वन अधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी से मुलाकात कर धमकी देने वाले डिप्टी रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसपर डीएफओ श्री तिवारी ने पत्रकारों को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
यहां नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया उत्तराखंड के प्रदेश सचिव प्रमोद बमेटा जी के नेतृत्व में यूनियन के एक शिष्टमंडल ने तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन के प्रभागीय वन अधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी से उनके रूद्रपुर स्थित कार्यालय में मुलाकात कर यूनियन की जिसमें पत्रकारों ने लालकुआं इकाई के महामंत्री वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार द्वारा तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की धीमरी अनुभाग के अन्तर्गत भट्टभोज एवं जयनगर के जंगल में पेड़ों के अवैध कटान कर लकड़ी तस्करी किए जाने का समाचार प्रकाशित किया गया था, यहां समाचार अन्य सोशल पोर्टलों में भी प्रकाशित किया था जिसपर उक्त खबर से बौखलाए वनकर्मी कांता राम आर्या ने पत्रकार मुकेश कुमार के मोबाइल नंबर पर फोन कर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी वहीं पुलिस में उक्त वनकर्मी के खिलाफ तहरीर दी गई।
इधर पत्रकार को धमकी दिए जाने के मामले में क्षेत्र के पत्रकारों में भारी आक्रोश है वहीं पत्रकारों ने प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी से मुलाकात कर उक्त मामले की लिखित शिकायत सौंपकर संबंधित वनकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पत्रकारों ने प्रभागीय वन अधिकारी से टांडा रेंज के वन क्षेत्र में संघन काॅबिंग अभियान चलाकर काटे गए पेड़ों के ठूंठ (जड़ों) की गिनती कराए जाने की मांग की है। साथ ही सम्बन्धित दोषियों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इधर प्रभागीय वन अधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी ने शिष्टमंडल को पूरे प्रकरण की जांच करने तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित वन कर्मी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
इधर तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन के प्रभागीय वन अधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी से मिलने वाले शिष्टमंडल में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया उत्तराखंड के प्रदेश सचिव प्रमोद बमेटा, लालकुआं नगर इकाई के अध्यक्ष ऐजाज हुसैन, महामंत्री मुकेश कुमार, पत्रकार मजाहिर खान, गौरव गुप्ता, नंदन राम आर्या, जफर अंसारी सहित कई अन्य पत्रकार शामिल थे।