उत्तराखंड में छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित! आदेश जारी

किच्छा से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : उत्तराखंड में छठ पर्व पर बुधवार (10नवंबर) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। शासन की ओर से सचिव (प्रभारी) विनोद कुमार सुमन ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। छठ पर सार्वजनिक अवकाश के लिए किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग की थी, जिसे सीएम धामी ने स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब होकि उत्तराखंड में साल 2016 में किच्छा विधायक राजेश शुक्ला की मांग पर छठ पर सार्वजनिक अवकाश होता था। मगर गत कुछ वर्षों से छठ पर अवकाश को समाप्त कर दिया गया था। ऐसे में विधायक ने सीएम धामी से मुलाकात कर इस साल छठ पर सार्वजनिक अवकाश की मांग की।
सीएम धामी ने स्वीकार कर अधिकारियों को आदेश जारी करने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद आज शासन ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिया, शासन की तरफ से विधायक राजेश शुक्ला को भी प्रतिलिपि (कॉपी) की गई है। आदेश के जारी होने के पश्चात विधायक राजेश शुक्ला ने समस्त पूर्वांचल समाज की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।