केदारघाटी ठेकेदार एसोशिएशन ऊखीमठ के ठेकेदार संघ द्वारा सोमवार को ऊखीमठ भारत सेवा आश्रम से लेकर मुख्य बाजार व तहसील तक धरणा प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन। दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
केदारघाटी ठेकेदार एसोशिएशन ऊखीमठ के ठेकेदार संघ द्वारा सोमवार को ऊखीमठ भारत सेवा आश्रम से लेकर मुख्य बाजार व तहसील तक धरणा प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन। दी उग्र आंदोलन की चेतावनी।
संवाददाता-हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि एक तरफ कुछ महीनों बाद केदारघाटी में उप चुनाव होने हैं और दूसरी तरफ केदारघाटी में लगातार उत्तराखंड सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है मामला केदारघाटी के ठेकेदार एसोशिएशन ऊखीमठ का है जिन्होंने ने सोमवार को लेकर ऊखीमठ भारत सेवा से लेकर और मुख्य बाजार होते हुए तहसील ऊखीमठ में अपने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया वहीं उप जिलाधिकारी के पेसकार बेजवाल के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना ज्ञापन भेजा गया वहीं ज्ञापन पत्र में उनकी 11 निविदाएं का जिक्र किया गया जिसमें पहली निविदा प्रदेश में निविदाएं छोटी लगनी चाहिये एवं फेज प्रथम व द्वितीय के कार्य छोटे हिस्सों में वियक्त होकर एक साथ लगने चाहिए जिसमें डी और सी श्रेणी के ठेकेदार ज्यादा से ज्यादा काम करे वही ठेकेदार एसोशिएशन के अध्यक्ष व प्रदेश के संरक्षक कुलदीप कण्डारी ने कहा कि यह भगवान केदारनाथ की भूमि है जिस प्रकार से इस केदारघाटी में बहार के ठेकेदारों द्वारा काम किया जा रहा है और केदारघाटी के ठेकेदारों को काम नहीं मिल रहा है व एक बहुत ही शर्म का विषय है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को जल्द से जल्द इस मामले पर ध्यान देना चाहिए साथ ही केदारघाटी के ठेकेदार एसोशिएशन के हित में भी सोचना चाहिए और उनकी निविदाएं को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए जिसके लिए उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज और मंत्री सौरभ बहुगुणा से अनुरोध किया कि वे केदारघाटी के ठेकेदार एसोशिएशन ऊखीमठ की सभी निविदाएं को पूरा करे और केदारघाटी के बेरोजगार युवाओं के बारे में भी सोचे वहीं दूसरी ओर ठेकेदार एसोशिएशन के संरक्षक कुंवर सिंह नेगी ने कहा कि हम केदारघाटी के मूल निवासी हैं और यह घाटी भगवान केदारनाथ की घाटी है उन्होंने कहा कि आज ठेकेदार एसोशिएशन ऊखीमठ के भाईयों द्वारा पूरे प्रदेश स्तर पर अपने मांगों को लेकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है वहीं आज एसोशिएशन द्वारा ऊखीमठ मुख्य बाजार में भी अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया नेगी ने कहा कि अगर आने वाले समय में उत्तराखंड सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तों ठेकेदार एसोशिएशन ऊखीमठ द्वारा आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार को मांग को पूरा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई इस मौके पर ठेकेदार एसोशिएशन के उपाध्यक्ष बंशीधर अन्थवाल, कोषाध्यक्ष विनोद सिंह रावत, सचिव सतीश मैठाणी, जीतपाल, संतोष, राजेन्द्र भण्डारी, विनोद, शंकर लाल, प्रकाश गुसाईं, जय सिंह नेगी, बलवंत नेगी, हरेंद्र, सुरजीत, बृजमोहन, भानु प्रकाश, सतीश मैठाणी, सरणीत भण्डारी, जगमोहन सिंह रावत, सतीश रावत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्पवान, करमबीर कुवर, सुखदेव बिष्ट, दीपक रावत सहित सैकड़ों ठेकेदार मौजूद रहे।