दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत…
दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत…
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
हल्द्वानी- लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व्यक्ति को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दी मृत व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जा रहा है कि देर रात गोरापड़ाव के पास कीया मोटर्स के सामने सड़क पर एक अज्ञात व्यक्ति को कोई अज्ञात वाहन कुचल कर चला गया सूचना के बाद मौका पर पहुंची पुलिस उक्त व्यक्ति को उठाकर अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
इधर मंडी पुलिस चौकी प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि घटना बुधवार रात की है सड़क एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. संभवत मृत व्यक्ति पैदल जा रहा होगा मृत व्यक्ति के पास से किसी तरह के कोई पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ है मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष के आसपास बताई जा रही है।
मृतक के शव को मोर्चरी में रखा गया है शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि घटना किस वाहन से हुआ है आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है मृतक के शिनाख्त के लिए आसपास के थाना चौकिया को भी सूचित किया गया है।