उत्तराखंड
गंगा नदी में बही दो नाबालिग़ बालिकाएं, खोजबीन जारी…
Two minor girls drowned in Ganga river, search continues…
थाना रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कलां, गंगा नदी में बही दो नाबालिक बालिकाएं, SDRF कर रही खोजबीन
आज 16 सितंबर 2024 को सूचना मिली कि गीता कुटीर आश्रम के पास गंगा घाट पर सुबह करीब 11:30 बजे 02 बालिकाएं नदी में डूब गई है।
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। SDRF टीम द्वारा SI पंकज खरोला के नेतृत्व में राफ्ट व डीप डाइविंग उपकरणों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
ये तीनों भाई बहन गंगा घाट पर नहाने गए थे, जहाँ छोटा भाई तेज बहाव में बहने लगा जिसे बहता देख दोनों बहनों ने गंगा में छलांग लगा दी। छोटे भाई को तो स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया परन्तु दोनों बहनें लापता हो गयी।