पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष रिखणीखाल और उनकी टीम को किया सम्मानित
पुलिस कप्तान ने थानाध्यक्ष रिखणीखाल और उनकी टीम को किया सम्मानित
रिपोर्ट भगवान सिंह, पौड़ी।
पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा आज पुलिस लाइन पौड़ी में जनपद के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्ठी ली गईं जहां पर थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल और उनकी टीम को पुलिस कप्तान के द्वारा सम्मानित किया गया है, गौरतलब है ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बीते माह 13 अगस्त की रात्रि को थाना रिखणीखाल पुलिस के द्वारा ढाबखाल कस्बे में एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से 39 पेटी अवैध शराब बरामद की गई थी,अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गई थी, बताते चले की बीते दिनों रिखणीखाल क्षेत्र के गांवो में लगातार गुलदार की दहशत देखी गईं थी जिसमे रिखणीखाल पुलिस के द्वारा वन कर्मियो के साथ संयुक्त रूप से टीम बनाकर गुलदार प्रभावित क्षेत्रो में कार्य किया गया था जिसके परिणामस्वरूप रिखणीखाल क्षेत्र से वनकर्मियों के द्वारा दो गुलदारों को पकड़ा गया था वही इस दौरान पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र के स्कूलो में गस्त कर छात्र-छात्राओं उनके परिवार जनों तथा अध्यापको के मध्य सुरक्षा का विश्वास भी जगाया गया। आज सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों में अपर उप निरीक्षक संजय असवाल ,हेकां0 सुरजीत सिंह और रामवीर शामिल रहे।