वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु छापेमारी : अवैध लकड़ी के 6 लट्ठे और अन्य सामग्री जब्त, कार्यवाही जारी…
वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु छापेमारी : अवैध लकड़ी के 6 लट्ठे और अन्य सामग्री जब्त, कार्यवाही जारी…
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी एंव उप प्रभागीय वनाधिकारी गौला के निर्देशों के अनुपालन में वन अपराधों पर नियंत्रण हेतु आज 04/09/2024 को समय अपराह्न लगभग 1.30 PM पर स्थानीय निवासी कुंदन सिंह पुत्र स्व हर सिंह ग्राम तिलियापुर तहसील सितारगंज जिला उधम सिंह नगर के घर पर अवैध रूप से रखें गए सागौन के 06 लट्ठे , सागौन चिरान 38 नग साल चिरान 17 नग बरामद किए गए। बरामद लकड़ी को जब्त कर तिलियापुर वन चौकी में सुरक्षित रख दिए गए। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
टीम में निम्न प्रकार अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे । नवीन सिंह पवार वन क्षेत्राधिकारी मनोज जोशी उपबन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट बन दरोगा वन आरक्षी हरीश बिष्ट, नवल पडलिया, संदीप कुमार वह कृष्ण पाल सिंह, गोविंद सिंह आदि ।