यदि आप भी सोने के आभूषण खरीद रहे हैं, तो हो जाएं सावधान…
यदि आप भी सोने के आभूषण खरीद रहे हैं, तो हो जाएं सावधान…
लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता । यदि आप सोने के आभूषण खरीद रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बाजारों में कुछ कथाकथित ज्वैलर्स भोले-भाले ग्राहकों को नकली सोना व चांदी से बनाए गए आभूषण बेचने के गौरखधंधे में लगे हुए हैं।
सूत्रों की मानें तो लालकुआं नगर समेत आसपास के ग्रामीण बाजारों में 50 प्रतिशत तक नकली सोने व चांदी के बने आभूषणों को असली बताकर बेचा जा रहा है। ऐसे आभूषणों पर हाॅलमार्क नहीं लगा होता है, साथ ही दुकानदार द्वारा उनका जीएसटी बिल भी बनाकर नहीं दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक कानून की गिरफ्त में आने से बचने के लिए तथाकथित ज्वैलर्स ऐसा करते हैं।
बताया जा रहा है कि लालकुआं नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीते कुछ वर्षों में नकली सोने से बनाए गए आभूषण बेचने का कारोबार चल रहा है। बीते कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा नकली सोने जैसे पीली धातु से बने आभूषणों को बेचने का प्रयास कर रहे लालकुआं निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर इस मामले का पर्दाफाश किया गया। बहेड़ी पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक ने बताया कि ये आभूषण वह लालकुआं के एक तथाकथित ज्वैलर्स से खरीदे कर लाया है और उसके साथ मिलकर वह नकली सोने जैसी पीली धातु से बने आभूषण बरेली, मुरादाबाद और बहेड़ी के ज्वैलर्स को बेचकर मोटी कमाई करते हैं।
वहीं सूत्रों के मुताबिक लालकुआं के जिस ज्वैलर्स पर नकली सोने के आभूषण बेचने का आरोप लगा है, वह बीते कुछ समय पहले लालकुआं की एक बैंक में अपने साथी के साथ मिलकर नकली सोने की बनी चैन को लोन पर गिरवी रख ठगी करने का प्रयास करते हुए धरा गया था। लेकिन कुछ कथाकथित सफेदपोशों के द्वारा हस्तक्षेप कर उक्त मामला रफा-दफा करा दिया गया। इतना ही नहीं इससे पहले भी लालकुआं नगर का एक ज्वैलर्स बिन्दुखत्ता की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी के मामले में जेल भी जा चुका है।
सूत्रों ने बताया कि इस गोरखधंधा में शामिल लोगों द्वारा नकली सोने में असली सोना मिलाकर आभूषणों को इतने हाईटेक तरीके से बनाया जाता है कि एक बार को तो खुद सर्राफा कारोबारी भी धोखा खा जाते हैं। ज्वैलर्स के मुताबिक यदि उक्त आभूषणों को गलाया न जाए तो इसमें हुई मिलावट का पता लगाना बेहद मुश्किल है। इसी का फायदा उठाते हुए उक्त नकली सोने से बनाए गए आभूषण बेचने के गोरखधंधा में शामिल गिरोह लालकुआं समेत उत्तर प्रदेश के बहेड़ी, बरेली और मुरादाबाद के कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है।
बहरहाल नकली सोने से बनाए गए आभूषण बेचने के प्रयास में बहेड़ी पुलिस द्वारा जेल भेजे गए युवक के बयान के मुताबिक लालकुआं समेत आसपास के क्षेत्र में नकली सोने के आभूषण बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। ऐसे में यदि आप सोने के आभूषण खरीदने जा रहे हैं, तो पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही आभूषणों की खरीदारी करें ताकि ठगी का शिकार होने से बच सकें।