उत्तराखंड

समाजसेवी संजय कन्नौजिया ने बजट 2024-2025 में सोने पर टैक्स दर पर पुनर्विचार के लिए लिखा पत्र

सोने पर टैक्स : बजट 2024-2025 पर पुनर्विचार का प्रस्ताव

देहरादून/नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2024-2025 के बजट में सोने पर 12.5 प्रतिशत टैक्स लगाए जाने के प्रस्ताव पर देश भर में चर्चा हो रही है। समाजसेवी संजय कन्नौजिया ने वित्त मंत्री को एक पत्र लिखकर इस टैक्स दर पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

संजय कन्नौजिया ने अपने पत्र में सुझाव दिया है कि सोने पर टैक्स दर को विभिन्न स्तरों पर विभाजित किया जाए ताकि इसे अधिक न्यायसंगत बनाया जा सके। उनके प्रस्ताव के अनुसार, 100 ग्राम तक सोना बेचने पर 3 प्रतिशत, 200 से 500 ग्राम तक 5 प्रतिशत, 500 से 1000 ग्राम तक 10 प्रतिशत, 1001 से 5000 ग्राम तक 20 प्रतिशत, 5001 से 10000 ग्राम तक 35 प्रतिशत और 10001 ग्राम से ऊपर 50 प्रतिशत टैक्स लगाया जाना चाहिए।

कन्नौजिया ने यह भी सुझाव दिया है कि आम नागरिकों द्वारा अपने घरेलू आभूषणों की बिक्री पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कदम जनता के हित में होगा और पूंजीपतियों पर कर का उचित भार डालेगा।

संजय कन्नौजिया ने सरकार से इस प्रस्ताव पर 20 दिनों के भीतर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है, अन्यथा न्यायहित में वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कर रहे हैं।

यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है, और लोगों की निगाहें वित्त मंत्रालय के अगले कदम पर टिकी हैं। देखना होगा कि सरकार इस सुझाव पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या सोने पर टैक्स दर में कोई बदलाव करती है।

देहरादून: प्रिय पत्रकार बन्धुओं,

संजय कन्नौजिया : जैसा कि विदित हो कि बजट 2024-2025 के सन्दर्भ में हमारे द्वारा एक आम बजट जन हित में जारी किया जा रहा है।

जो कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया गया 2024-2025 का एक आम बजट जो कि 140 करोड़ जनता के प्रति सम्पूरक न होकर केवल और कुछ पूंजीपतियों को प्रोत्साहित करने जा रहा है। जिसका सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा सरकार द्वारा सोने पर टैक्स लगाया जा रहा है।

उदाहरणार्थ- 2024-2025 के बजट में वित्तमंत्री द्वारा सोने के ऊपर सोना बेचने पर 12.5 प्रतिशत का कर वसूला जाऐगा। जो कि 140 करोड़ जनता के हित में नहीं है और न ही न्यायसंगत है। इसके विपरीत जनता के सहयाग से जनता के हित में एक बजट का प्रारूप तैयार किया गया है जो कि निम्न प्रकार से है –

1. यदि कोई भी आम नागरिक अपने घरेलू आभूषण विक्रय करे तो उस टैक्स मुक्त रखा जाए ।

2. यदि कोई व्यक्ति 100 ग्राम सोना बेचे तो उसपर 3 प्रतिशत चार्ज किया जाए ।

3. जो व्यक्ति 200 ग्राम या 500 ग्राम तक सोना बेचना चाहे तो उसपर 5 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाए ।

4. 500 ग्राम से 1000 ग्राम तक बेचने पर 10 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाऐ ।

5. 1001 ग्राम से 5000 ग्राम तक 20 प्रतिशत टैक्स लगाया जाऐ ।

5001 ग्राम से 10000 ग्राम तक 35 प्रतिशत टैक्स लगाया जाऐ ।

10001 ग्राम से ऊपर कितना भी सोना बेचे तो उसपर 50 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाया जाऐं। यह 140 करोड भारत की जनता के हित में बनया गया बजट का एक प्रारूप है जो कि सरकार द्वारा 2024-2025 के बजट में आम नागरिक के हितों को ध्यान में रखते हुए लागू किया जाए।

समाजसेवी संजय कन्नौजिया ने कहा सभी पत्रकार बन्धुओं को यह अवगत कराना चाहूँगा कि मेरे द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, गृह मंत्री, लोक सभा स्पीकर, रक्षा मंत्री, राज्य सभा अध्यक्ष, नेता प्रति पक्ष, को इस प्रपत्र 03 अगस्त 2024 को डाक द्वारा प्रेषित कर दिये गये है। इस पत्र जिसकी प्रतिलिपि इस पत्र के साथ संलग्न है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button