अल्मोड़ा के डॉ. दुर्गेश पंत बने CM के मुख्य को ऑर्डिनेटर! आदेश जारी

अल्मोड़ा से दीपक जोशी की रिपोर्ट :उत्तराखंड प्रदेश से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां राज्य में अल्मोड़ा के डॉ० दुर्गेश पंत पुत्र रघुवर दत्त पंत मुख्यमंत्री के मुख्य कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। वर्तमान में उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में सेवाएं दे रहे दुर्गेश यूसर्क व यूकोस्ट देहरादून में निदेशक का दायित्व निभा चुके हैं। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने उनकी मुख्यमंत्री के मुख्य कोआर्टिनेटर पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
डा. दुर्गेश पंत एसएसजे परिसर में कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। कुसाग्र और मुद्दों पर तेज पकड़ रखने वाले दुर्गेश पत्रकार भी रहे हैं। साथ ही लंबा शैक्षिक अनुभव रखने के चलते युवाओं के बीच हमेशा सकारात्मक समन्वय उनका रहा।
वह वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रेस क्लब अल्मोड़ा के निवर्तमान अध्यक्ष गिरीश पंत के अनुज हैं। उनको यह नई जिम्मेदारी मिलने पर उनके साथियों, परिजनों, एसएसजे परिसर के शिक्षकों, पत्रकारों व स्याही देवी विकास समिति ने भी खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।