नैनीताल पुलिस का नशे पर प्रहार, नशे की तस्करी कर रहे 01 युवक को कुल 257 ग्राम अवैध चरस के साथ मय स्कूटी के किया गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस का नशे पर प्रहार
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
कोतवाली लालकुआं पुलिस ने नशे की तस्करी कर रहे 01 युवक को कुल 257 ग्राम अवैध चरस के साथ मय स्कूटी के किया गिरफ्तार
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए हैं।
निर्देश के क्रम में चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी नैनीताल व दीप शिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मैं चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी कर *चैकिंग के दौरान शास्त्रीनगर बिंदुखत्ता स्थित कार्की फास्ट फूड के पास से 09.03.2025 को अभियुक्त राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू बोरा के कब्जे से अभियुक्त राजेंद्र सिंह बोरा उपरोक्त के द्वारा अपनी होंडा एक्टिवा स्कूटी में कुल 257 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुए बरामदा माल व स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं पर FIR NO- 65/2025, धारा- 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी में जेल जा चुका है तथा चार मा पूर्व ही जमानत पर रिहा हुआ था!
गिरफ्तारी-
1- राजेंद्र सिंह बोरा और राजू बोरा पुत्र धन सिंह बोरा निवासी गांधीनगर बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल उम्र 42 वर्ष!
बरामदगी माल-
कुल 257 ग्राम अवैध चरस
1- अपराधी के इतिहास अभियुक्त
1-FIR No-71/11 U/S 60/72 Ex Act
2-Fir no-14/18 U/20 NDPS Act
3-Fir no-48/23 u/s- 8/20 NDPS Act
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 सोमेंद्र सिंह चौकी प्रभारी बिंदुखत्ता
2- कांस्टेबल दिलीप कुमार
3-कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला
4-कांस्टेबल अशोक कंबोज
5- कांस्टेबल दयाल नाथ