उत्तराखंड

प्रधानमंत्री के “मन की बात” के 112 वें संस्करण को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, विधायक शिव अरोरा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुना

प्रधानमंत्री के “मन की बात” के 112 वें संस्करण को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, विधायक शिव अरोरा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुना

रिपोर्टर गौरव गुप्ता, पंतनगर:- आज सरस्वती शिशु मंदिर पंतनगर बूथ संख्या-32 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” के 112 वें संस्करण को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, विधायक शिव अरोरा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में International Mathematics Olympiad में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम और उनके जज्बे व प्रतिभा का गौरवपूर्ण उल्लेख किया है। 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक हासिल करते हुए Overall Tally में शीर्ष पांच में पहुंचकर समूचे विश्व में भारत का मान बढ़ाने वाली भारतीय टीम का हार्दिक अभिनंदन! इस उपलब्धि ने भारत की मेधा को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित किया है।

टीम के सदस्य कनव तलवार, ग्रेटर नोएडा, आदित्य वेंकट गणेश, पुणे, सिद्धार्थ चोपरा, पुणे, अर्जुन गुप्ता, दिल्ली, रुशील माथुर, मुंबई और आनंदो भादुरी, गुवाहाटी के नेतृत्व में मिली यह ऐतिहासिक उपलब्धि असंख्य युवाओं के लिए अथाह प्रेरणा प्रदान करने वाली है। प्रधानमन्त्री ने’आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प की सिद्धि की दिशा में स्वदेशी अभियान को नई ऊर्जा प्रदान करने वाली एक अभिनव पहल का आह्वान किया है।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने पसंदीदा स्थानीय उत्पादों को #MyProductMyPride के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने का आग्रह किया है। यह पहल लघु उद्योगों और कारीगरों को बढ़ावा देकर लाखों-करोड़ों भारतीयों के जीवन में समृद्धि लाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में 15 अगस्त ‘स्वतंत्रता दिवस’ के साथ जुड़े ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को लेकर देश वासियों के अपार उत्साह की चर्चा की है। प्रधानमंत्री ने हम सभी से देश की शान तिरंगे के साथ पूर्व की भांति इस वर्ष भी अपनी सेल्फी लेकर harghartiranga.com पर अपलोड करने का आह्वान किया है।

कार्यक्रम में पहुंचने पर मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना, मंडल महामंत्री शशिकांत मिश्रा ने प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम से पूर्व प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने एक पेड़ मां के नाम फलदार वृक्ष शिशु मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ रोपित किया।

मन की बात कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल यादव, लोकसभा संयोजक विवेक सक्सेना, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिला प्रभारी पुष्कर कला, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप बिष्ट, दर्जा राज्य मंत्री मुकेश कुमार, सचिन शुक्ला, शीशपाल राणा, प्रेमलता चौहान, डीएन यादव, लक्ष्मी डिमरी, पिंकी डिमरी, अशोक गुप्ता, संदीप वर्मा, सर्वेश राय, कृष्ण गोस्वामी, टीकम सिंह कोरंगा, दिग्विजय सिंह खाती, जितेंद्र संधू, सचिन शर्मा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button