
दिल्ली में आयोजित ICN नेचुरल बॉडीबिल्डिंग शो में बिन्दुखत्ता के निखिल कोहली ने किया क्षेत्र का नाम रोशन
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। यहां दिल्ली में आयोजित ICN नेचुरल बॉडीबिल्डिंग शो में नैनीताल जिले के बिन्दुखत्ता क्षेत्र के निखिल कोहली ने क्षेत्र का नाम रोशन किया! उन्होंने अपने तैयारी कोच कुशल एवं ट्रेनिंग कोच नंदन का आभार व्यक्त किया ! उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच एवं माता-पिता को दिया है!
उन्होंने मेंस फिटनेस मॉडल में प्रथम स्थान (गोल्ड), मेंस स्ट्रीट मॉडल में द्वितीय स्थान (सिल्वर)
, एवं मेंस फिजिक में चतुर्थ स्थान (ब्रॉन्ज) प्राप्त किया! आपको बताते चलें कि निखिल एक फिटनेस ट्रेनर है जिनका यूट्यूब में चैनल भी है जिसमें फिटनेस से संबंधित जानकारी देते हुए भी आप देख सकते हैं! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण धपोला, इंद्रपाल आर्य,रमेश कुमार (रामू भाई),शिवा धपोला, पंकज कोहली, आशीष कोहली, कृष्ण कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद एवं तमाम क्षेत्र वासियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है!