
पंती में फटा बादल! राहत और बचाव में जुटा प्रशासन
चमोली: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं तो वहीं बड़ी खबर नारायण बगड़ से आ रहे हैं जहां बादल फटने से तबाही मची गई है। बादल फटने के कारण पहाड़ी से आए मन में नहीं बारिश के पानी के साथ कहर बनकर टूटी है।
वही बीआरओ में काम करने वाले मजदूरों की झोपड़ियों को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक दर्जन वाहन मलबे में दबे हुए हैं यह घटना आज सुबह 5:00 बजे की बताई जा रही है। वहीं प्रशास राहत और बचाव में जुटा हुआ है।