बड़ी ख़बर : विधायक ने की एसएसपी से मुलाकात।

विधायक ने की एसएसपी से मुलाकात।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता, हल्द्वानी।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चियों को दूसरे समुदाय का एक नाबालिग लड़का अपने साथ भगा ले गया था। जिसके बाद लगातार बच्चों के सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार यूपी के कई जिलों में दबिश दी जा रही है।
बिग न्यूज़ : अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को मिले 243 प्रवक्ता – डा. रावत
ताकि जल्द से जल्द बच्चियों को सकुशल बरामद किया जाय, ऐसे में आज कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने एसएसपी प्रहलाद मीणा से मुलाकात की, कांग्रेस विधायक के साथ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था। विधायक सुमित हृदयेश ने एसएसपी से जल्द दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद करने और इस पूरे मामले में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
नए आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए उत्तराखंड की तैयारी पूरी – मुख्य सचिव
वही एसएसपी प्रहलाद मीणा ने कहा की बात है कि इस मामले में पुलिस बच्चियों को जल्द सकुशल बरामद कर लेगी, जो लोग भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करेंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।