
देहरादून: साल के पहले दिन राजधानी देहरादून में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां कोरोना संक्रमित 85 नए मरीज मिले हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 118 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा उत्तराखंड में आज ओमीक्रोन वेरिएंट के 4 नए केस भी सामने आए हैं. जबकि, एक मरीज की मौत हुई है. लिहाजा, प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 367 पहुंच गई है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,45,205 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,184 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.94% है. आज अल्मोड़ा के रानीखेत आर्मी हॉस्पिटल में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,419 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है.
शनिवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 85, हरिद्वार में 8, नैनीताल में 7, पौड़ी में 7, उधम सिंह नगर में 2, उत्तरकाशी 1, अल्मोड़ा में 5 और बागेश्वर में 3 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं हैं. जबकि, सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज देहरादून जिले में हैं. जहां 182 कोरोना मरीज हैं.
नव वर्ष 2022 के पहले दिन आज उत्तराखंड में कोरोना धमाका सामने आया है। प्रदेश में आज कुल 118 पॉजीटिव मरीज सामने आए। जिनमें से अकेले देहरादून जिले में ही 85 लोगों में कोविड 19 की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत हुई है।
इस प्रकार अब एक्टिव मरीजों की संख्या 367 पर पहुंच गई है।
ओमिक्रॉन के चार मरीज
इसके अलावा साल के पहले दिन आज चार नए मरीज ओमिक्रॉन के सामने आए हैं। डीजी हैल्थ डा. तृप्ति बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया है कि दून मेडिकल कालेज लैब द्वारा चार मरीजों की कोविड 19 जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई, जिसके बाद जिनोम सिक्वेसिंग के अनुसार सभी चारों मरीजों में ओमिक्रॉन वैरियंट की पुष्टि हुई है।
ओमिक्रॉन पाए जाने वाले मरीज एक देहरादून का 28 साल का युवक, दूसरा मरीज 23 साल का, तीसरी मरीज देहरादून की एक 15 वर्षीय किशोरी है और चौथा मरीज 27 साल का अहमदाबाद का निवासी है, जो 24 दिसंबर को अहमदाबाद वापस चला गया है।