उत्तराखंड

पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा की गयी शुभारम्भ की घोषणा

18 वीं प्रादेशिक अन्तरजनपदीय/वाहिनी राईफल/रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2022 का श्रीनगर में स्थित केदार फायरिंग रेंज (एस.एस.बी.) में किया गया शुभारम्भ

The announcement of the launch was made by the Deputy Inspector General of Police, Garhwal Zone

आज जनपद पौड़ी के श्रीनगर में स्थित केदार फायरिंग रेंज (एस.एस.बी) में 18 वीं प्रादेशिक अन्तरजनपदीय/वाहिनी राईफल/रिवाल्वर एंव पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता-2022* का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में करन सिंह नगन्याल श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक* गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा इन प्रतियोगिताओं के शुभारम्भ की घोषणा की गयी।

डी० आई० जी ० महोदय द्वारा समस्त जनपद/वाहनियों के टीम मेनेजरों का परिचय प्राप्त किया गया। उसके पश्चात खेल प्रतिभागियों द्वारा मंच पर *श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र* महोदय को सलामी दी गयी। साथ ही सभी प्रतिभागियों द्वारा खेल की भावना से प्रतिभाग करने की शपथ ली गयी।

▪️मुख्य अतिथि करन सिंह नगन्याल, श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है व शूटिंग प्रतियोगिता खेल का एक अहम हिस्सा है। शूटिंग प्रतियोगिता में सुरक्षा के साथ-साथ मजबूत पकड़ एवं एकाग्र मन होना चाहिये, तभी प्रतिभागी कुशल फायरर बन सकता है। शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए सुव्यवस्था व भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शुभकामनायें दी गयी।

👉 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल/आयोजन सचिव श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अपने स्वागत संबोधन में कहा कि पुलिस कर्मियों में अच्छी प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत रहे, इस हेतु उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा जारी खेलों का वार्षिक कैलेण्डर समय सारणी के अनुसार जनपद एवं वाहिनियाँ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती हैं। जनपद पुलिस का सौभाग्य है कि 18 वीं अंतर जनपदीय/ वाहिनी राइफल एवं रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की जिम्मेदारी इस जनपद को प्राप्त हुयी है।

उक्त प्रतियोगिता 03 दिवस तक चलेगी। सभी प्रतिभागियों को अपनी दक्षता,निपुणता एवं खेल भावना का परिचय देते हुये खेलों के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकार बन्धुओं एवं सभी जनपदों, वाहिनियों से आये पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया गया।

महोदया द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय का आभार प्रकट कर कहा कि व्यस्ततम कार्यक्रम होने के बावजूद भी इस कार्यक्रम में आकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कर प्रतियोगियों की हौसला अफजाई की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button