बड़ी ख़बर: आबकारी विभाग को मिली हाई कोर्ट से बड़ी राहत
Big news: Excise Department got big relief from High Court

Big news: Excise Department got big relief from High Court
हाई कोर्ट से मिली आबकारी विभाग को बड़ी राहत
विभाग आज से कर सकेगा दुकानों का रिन्युवल शुरू
बड़ी खबर: उत्तराखंड में 1 अप्रैल से बढ़ेंगे Toll Tax के दाम! जानें नए रेट..
5 अप्रैल से होगी राज्य में नई दुकानों की आवंटन प्रक्रिया शुरू
हाई कोर्ट ने 13 अप्रैल तक पहले लगाई थी प्रकिया पर रोक
बड़ी ख़बर: उत्तराखंड में 1 अप्रैल से यह सब हो जाएगा महंगा! देखें लिस्ट
उत्तराखंड हाईकोर्ट में आबकारी विभाग द्वारा कोर्ट में पूर्व में दाखिल याचिका के बाबत दाखिल जवाब को उचित माना है। हाईकोर्ट ने कहा है की 31 मार्च तक राजस्व बकाए को जमा कराया जाए।
बड़ी ख़बर: प्रोफ़ेसर पर युवती ने लगाए संगीन आरोप! महामहिम राज्यपाल ने की यह कार्रवाई
साथ ही रिनियुअल प्रकिया को पूर्ण कराया जाय। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जो दुकानें उठने या संचालन से रह जाती है, उन शराब ठेके की प्रकिया को 5 अप्रैल तक पूर्ण कराया जायेगा।
ब्रेकिंग: SSC EXAM 2023 की तिथियां घोषित! एग्जाम कैलेंडर जारी! ऐसे करें डाउनलोड
हालंकि अभी इस मामले में आधिकारिक जानकारी आना बाकी है। आबकारी विभाग के बड़े अफसर इस समय कोर्ट मौजूद है। आज मौजूदा पॉलिसी के तहत संचालित हो रहे शराब ठेके स्वामियों के सामने जो असमंजस की स्थिति थी वो अब लगभग खत्म होती दिख रही है।