उत्तराखंडधर्म-संस्कृति
केदारनाथ धाम : बारिश के बीच श्रद्धालुओं को दर्शन कराने में मदद कर रही रुद्रप्रयाग पुलिस
केदारनाथ धाम में हो रही बारिश के बीच श्रद्धालुओं को दर्शन कराने में मदद कर रही रुद्रप्रयाग पुलिस
प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में बीते एक दो दिनों से दिन के बाद मौसम में हो रहे परिवर्तन के चलते केदारनाथ धाम क्षेत्र मे बारिश हो रही है।
बारिश के बीच भी श्रद्धालुगण मन्दिर दर्शन हेतु पंक्तिबद्ध हो रहे हैं, ऐसे में श्री केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल के स्तर से श्रद्धालुओं की लाइन व्यवस्था बनायी जा रही है तथा श्रद्धालुओं को ठण्डे मौसम में गर्म कपड़े पहनने व बारिश के चलते बरसाती का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
पुलिस बल के स्तर से स्वयं के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है।