ब्रेकिंग : 8 अवैध मकानों पर चला बुल्डोजर, पढ़िए ख़बर…
देहरादून से बड़ी ख़बर : आज दूसरे दिन दीपनगर कॉलोनी से अतिक्रमण हटाने के लिए 8 अवैध मकानों पर बुल्डोजर चलाया गया।
NGT के आदेश के बाद रिस्पना नदी किनारे किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।
NGT के आदेश के तहत नगर निगम में रिस्पना नदी किनारे काठ बांग्ला बस्ती से लेकर मोथरोवाला के बीच 13 km के हिस्से पर 27 मलिन बस्तियों का सर्वे किया गया था।
केदारनाथ धाम यात्रा अवधि में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर ठगी
जिसमें साल 2016 के बाद 525 अतिक्रमण पाए गए, जिसमें 89 अतिक्रमण नगर निगम की भूमि पर, 413 एमडीडीए की भूमि पर,12 नगर पालिका मसूरी और 11 राजस्व भूमि पर पाए गए थे। बाकी विभागों को छोड़कर नगर निगम ने आपत्तियों की सुनवाई के बाद 74 अतिक्रमण ध्वस्त किए जाने योग्य पाए गए।
ब्रेकिंग : राज्य को मिले 231 प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी
NGT ने इस मामले में 30 जून तक हर हाल में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।