उत्तराखंडखेल

हैण्डबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता-2024, खेल ग्राउन्ड पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में आयोजन

रिपोर्टर विनोद गंगोटी। हैण्डबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता-2024, खेल ग्राउन्ड पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में आयोजन

सचिव, उत्तराखण्ड पुलिस कन्ट्रोल बोर्ड के निर्देश पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल को प्रथम अन्तर जनपदीय / वाहिनी पुलिस हैण्डबॉल क्लस्टर-2024 (हैण्डबॉल एवं बास्केटबॉल) प्रतियोगिता-2024 के आयोजन का दायित्व प्राप्त हुआ। यह प्रतियोगिता दिनांक 26.05.2024 से 28.05.2024 तक खेल ग्राउन्ड पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में आयोजन किया जा रहा है।

ब्रेकिंग : सचिव विनोद कुमार सुमन ने दुग्ध संघ के पूर्व जीएम निर्भय नारायण सिंह को भेजा नोटिस, मांगा जवाब 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में दिनांक: 26-05-2024 को प्रातः 09:00 बजे प्रथम प्रादेशिक अन्तर जनपदीय पुलिस / वाहिनी हैण्डबॉल क्लस्टर-2024( हैण्डबॉल एवं बास्केटबॉल) प्रतियोगिता – 2024 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि केवल खुराना, (आईपीएस), पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड द्वारा किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा समस्त जनपद / वाहिनियों के टीम मैनेजरों का परिचय प्राप्त किया गया। उसके पश्चात जनपदों / वाहिनी के टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मंच पर पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण का मान प्रणाम करते हुए मार्च पास्ट का भब्य प्रदर्शन किया गया, साथ ही सभी प्रतिभागियों द्वारा खेल की भावना से प्रतिभाग करने की शपथ ली गयी। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारम्भ घोषित किया

गया।

आयोजन सचिव/पुलिस उपमहानिरीक्षक पी०टी०सी०, ददन पाल द्वारा अपने स्वागत संबोधन में कहा कि पुलिस कर्मियों को स्पोर्टस में कुशल व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत रहे, इस हेतु प्रत्येक वर्ष उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड, अखिल भारतीय स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी खेलों का वार्षिक कैलेण्डर समय सारणी के अनुसार जनपद एंव वाहिनियों खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। पी०टी०सी० का सौभाग्य है कि इस बार अन्तर जनपदीय / वाहिनी हैण्डबाल / बॉस्केटबाल का आयोजन करने की जिम्मेदारी प्रथम बार पी०टी०सी० को प्राप्त हुयी है उक्त प्रतियोगिता 03 दिवस तक चलेगी सभी प्रतिभागियों को अपनी दक्षता, निपुणता एवं खेल भावना का परिचय देते हुये खेलों के दौरान उच्च स्तर का अनुशासन बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही विशिष्ठ अतिथिगणों, पत्रकार बन्धुओं, उत्तराखंड ओलम्पिक संघ से आये तकनीकी अधिकारियों एंव सभी जनपदों वाहिनीयों से आये पुलिस बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया गया, महोदय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट कर, मुख्य अतिथि का आभार प्रकट कर कहा गया कि आपने, अपने व्यस्ततम कार्यक्रम होने के बावजूद भी इस कार्यक्रम में आकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर खिलाडियों की हौसला अफजाई की, जिसके लिए पी०टी०सी० परिवार सदैव आपका आभारी रहेगा ।

 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा अपने सम्बोधन में खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन हेतु प्रेरित किया। हैण्डबॉल क्लस्टर-2024 (हैण्डबॉल एवं बास्केटबॉल) प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के लिए सुव्यवस्था व भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर आयोजन सचिव ददन पाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक / निदेशक, पी०टी०सी० नरेन्द्रनगर वं उनकी समस्त टीम को बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। आज सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं के दौरानं लीग एवं क्वार्टर फाईनल मैचों के परिणाम निम्नवत रहे-

हैण्डबॉल प्रतियोगिता

1- बागेश्वर बनाम पिथौरागढ़ – बागेश्वर 16-09 के अन्तर से विजयी रहा।

2- आईआरबी प्रथम बनाम चम्पावत – आईआरबी प्रथम 28-10 के अन्तर से विजयी रहा।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता

1- आईआरबी प्रथम बनाम बागेश्वर – आईआरबी प्रथम 20-11 के अन्तर से विजयी रहा।

2-टिहरी गढ़वाल बनाम ऊधमसिंहनगर – टिहरी गढ़वाल 28-10 के अन्तर से विजयी रहा।

3- 31 वीं वाहिनी बनाम चम्पावत – 31 वीं वाहिनी 20-00 के अन्तर से विजयी रहा।

इस अवसर पर ददन पाल, (आईपीएस). आयोजन सचिव एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/ निदेशक, पी०टी०सी०, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल, शेखर चंन्द्र सुयाल, नोडल/अपर पुलिस अधीक्षक, पी०टी०सी०, भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी, संयुक्त निदेशक (विधि) पी०टी०सी०, यशदीप श्रीवास्तव, अभियोजन अधिकारी, अखलेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक, निर्मला राणा, प्रतिसार निरीक्षक, प्रशिक्षण, मुकेश शर्मा, सूबेदार सैन्य सहायक, एवं समस्त टीम प्रबन्धक / कोच एवं वाहिनी के जवान / समस्त खिलाड़ी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button