उत्तराखंडखेल

मसूरी: नीदरलैंड में आयोजीत 19वें वर्ड पुलिस एवं फायर गेम्स में केंद्रीय आईटीबीपी कराटे टीम ने 15 पदक जीते

Mussoorie: Central ITBP Karate team won 15 medals in the 19th Word Police and Fire Games held in Netherlands

Mussoorie: Central ITBP Karate team won 15 medals in the 19th Word Police and Fire Games held in Netherlands

बड़ी खबर: स्वतंत्रता दिवस से पहले धामी सरकार बदल सकती है दायित्व

रिपोर्टर,,,, सतीश कुमार मसूरी/-मसूरी पहाड़ो कि रानी मसूरी के डॉ नीरज सिंघल के नीदरलैंड स्थित रोतरदम शहर में आयोजित 19 वीं वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स में केंद्रीय आईटीबीपी टीम के तकनीकी सहायक के रूप में चयनित हुवे ओर देश का व मसूरी का नाम रोशन किया ।बताते चले कि डॉ नीरज सिंघल जहां एक कुशल चिकित्सक हैं.

ध्‍यान दें! देहरादून वासियों के लिए ज़रूरी खबर! पढ़ें

वही एक सच्चे देश भग्त भी है यही कारण रहा कि उनका चेयन 19 वें वर्ल्ड पुलिस एवं फायर गेम्स के तकनीकी सहायक के रूप में हुवा इस मौके पर टीम ने कुल 15 पदक जीत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

UPPCL Recruitment 2022: 1033 पदों पर भर्ती! जल्द करें आवेदन

पदक जीतने वालों में गौरव शर्मा 1 स्वर्ण 1 कांस्य, अंकित 1स्वर्ण 1 कांस्य ,वहीं अजय 2 स्वर्ण, गौरव मौर्य 1 स्वर्ण, जी सखाना 1 रजत 1 कांस्य ,रोहित 1 कांस्य ,कंचना पन्त 1 स्वर्ण, पूजा 1 रजत 1कांस्य ,वैशाखी 1 स्वर्ण 1 रजत,निकिता 1स्वर्ण ,नीतू 1रजत ,हासिल कर देश व विभाग का नाम रोशन किया ।

ब्रेकिंग: नदी के तेज बहाव में बही महिला! गांव में मातम पसरा

कुल मिला कर उक्त खिलाड़ियों ने 15 पदक विदेशी धरती पर अपना लोहा मनाते हुवे कमाया देश पहुँचने पर खिलाड़ियों में जहां काफी उत्साह है वहीं उनके तकनीकी सहायक डॉ नीरज सिंघल में भी उत्साह की लहर साफ नजऱ आती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button