मसूरी: कूड़ा बीनने वालों को दिए पहचान पत्र! साझा किए अनुभव

सतीश कुमार मसूरी मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : वर्ल्ड वेस्ट पीकेट डे पर एक होटल के सभागार में कूड़ा बीनने वाले लोगों को पहचान पत्र वितरित किए गए। हिलदारी संस्था की ओर से आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों कूड़ा बीनने वाली महिलाएं शामिल हुई। जिन्हें पहचान पत्र दिए गए। साथ ही प्रदेश सरकार व भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अब इन लोगों को लाभ मिल पाएगा। इस अवसर पर पहुंची महिलाओं ने लोक गीत भी सुनाए और अपने अनुभव साझा किए।
बिग ब्रेकिंग: यूक्रेन-रूसी हमले में पहले भारतीय छात्र की मौत
इस अवसर पर हिलदारी संस्था के अरविंद शुक्ला ने बताया कि उनके द्वारा आज 40 लोगों को पहचान पत्र वितरित किए गए। साथ ही 150 अन्य लोगों को भी पहचान पत्र वितरित किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वयं सहायता समूह भी बनाए गए हैं। जो हर माह ₹17000 तक बचत कर रहे हैं। साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी अब इन लोगों को मिलने लगेगा।
इस अवसर पर गीता देवी ने बताया कि आज उन्हें जो पहचान पत्र मिला है। उससे वह बहुत खुश हैं और अब उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पाएगा।