दु:खद: पानी के तेज़ रपटे में बही कार! 1 की मौत
Tragic: The car got stuck in the high speed of the water! death of one

Tragic: The car got stuck in the high speed of the water! death of one
देहरादून: देहरादून के शीशम बाड़ा शेरपुर शिमला बायपास पर एक कार पानी के तेज बहाव बह गई कार में सवार दो लोगों को पुलिस व स्थानीयों द्वारा बचा लिया गया जबकि व्यक्ति की मौत हो गई। शव को SDRF द्वारा बरामद कर पुलिस को सौंप दिया गया है।
उत्तराखंड में पेट्रोल -डीजल के नए रेट जारी! अपने शहर में जानें रेट
रविवार को पुलिस ने SDRF को सूचना दी की शीशम बाड़ा शेरपुर शिमला बायपास मार्ग पर एक कार नदी में बह गई है, जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों व जिला पुलिस द्वारा सकुशल निकाल दिया गया है। एक व्यक्ति लापता है ,जिसकी सर्चिंग की जानी है इस घटना की सूचना मिलने के बाद SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्च अभियान शुरू किया।
बिग ब्रेकिंग: अब इस विभाग में हुए बंपर ट्रांसफ़र! देखिए लिस्ट
बताया जा रहा है कि शनिवार को देर रात यह घटना उस समय घटी जब कार सवार तीनो व्यक्ति पोंटा साहिब से अपने रिश्तेदार से मिलकर देहरादून वापस आ रहे थे। शिमला बाईपास के सिंघनीवाला से धर्मा वाला जाने वाले मार्ग पर श्री राम स्कूल के पास रापटे में पानी के बहाव में फंस गए कार सवार मुकेश शर्मा निवासी थाना नेहरू कॉलोनी व अनिल कुमार निवासी चंद्रबनी देहरादून को जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बमुश्किल बचाया गया परन्तु तीसरा व्यक्ति 65 वर्षीय राजकुमार पाल पानी में बह कर लापता हो गया।
पौड़ी: उफनती नदी में गिरा वाहन! 4 घायल
इस बीच आज नदी में पानी कम होने के बाद SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्च अभियान चलाया गया तो मृतक राजकुमार का शव मलबे में दबा हुआ मिला। मृतक व्यक्ति के शव को बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उस का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।