हल्दूचौड़ से संवाददाता गौरव गुप्ता : चौकी पुलिस ने गुरुवार को मोटाहल्दू से टैम्पों में स्कैप सरिया बेचने ले जा रहे टैम्पो चालक व महिला समेत तीन लोगों को पकड़ कर चौकी लाया गया। बताया जा रहा है कि यह सरिया हाईवे की जद में आ रहे स्कूल, दुकान आदि स्थानों को तोडऩे के दौरान निकला था जिसे उक्त लोगों द्वारा चोरी किया जा रहा था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला एक दुकान चलाती है और गुरुवार सुबह महिला व उसका परिचित सरिया को टैम्पो में कबाड़ी के पास बेचने ले जा रहे थे, किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिस पर पुलिस ने उन्हें कबाड़ी के यहां पहुंचने से पहले ही दबोच लिया और तीनों को चौकी ले गए, बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग बना रही कार्यदाई संस्था के अधीनस्थों को पुलिस चौकी बुलाया गया कार्यदाई संस्था के अधीनस्थों द्वारा कोई तहरीर न दिए जाने पर चोरी गए स्क्रैप को उनके सुपुर्द करते हुए पुलिस ने आरोपियों का पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया।