मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी बैठक
बैठक में एक दर्जन से ज्यादा रखें जा सकते हैं प्रस्ताव
बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के बजट पर लग सकती है मुहर
करीब 90 हजार करोड़ के बजट को मिल सकती है मंजूरी
इसके साथ ही कर्मचारियों और बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन
यूजीवीएनएल का ढांचा समेत कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा
दोपहर एक बजे सचिवालय में शुरू होगी बैठक
देहरादून : राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, 21 फरवरी को कैबिनेट बैठक होगी। आगामी 21 फरवरी को अपराह्न 4:00 बजे मंत्रिमण्डल की बैठक राज्य सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ देहरादून में होगी। विधानसभा में बजट पेश करने पर चर्चा कि जाएगी।
Crime : किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शाम चार बजे कैबिनेट बैठक होगीविधानसभा सत्र से पहले 21 फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक होगी।
ब्रेकिंग : दून पुलिस के हत्थे चढ़ा राज्य सम्पत्ति विभाग का फर्जी अधिकारी
जिसमें विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पेश करने पर चर्चा की जाएगी। साथ ही बजट सत्र के दौरान सदन पटल पर रखे जाने वाले वार्षिक प्रत्यावेदन रिपोर्ट पेश करने पर फैसला हो सकता है।
Crime : सलाखों के पीछे नाबालिग युवती से दुष्कर्म का आरोपी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में शाम चार बजे कैबिनेट बैठक होगी। जिसमें बजट को विनियोग विधेयक के रूप में सदन में पेश करने पर निर्णय हो सकता है। इसके अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी विकास से महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड 5वीं विधानसभा सत्र को लेकर अधिसूचना जारी
स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, शहरी विकास और आवास से संबंधित प्रस्तावों पर आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हो सकती है। वहीं प्रदेश सरकार ने बजट सत्र 26 फरवरी से एक मार्च तक तय किया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मेंआज बुधवार को राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है।
बैठक में विधानसभा पटल पर रखे जाने वाले संशोधित विधेयक व वार्षिक प्रत्यावेदन और अन्य रिपोर्ट भी रखी जाएंगी। कृषि व गैर कृषि भूमि में पेड़ काटने की अनुमति का प्रस्ताव भी बैठक में आ सकता है। इसके अलावा स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, शहरी विकास और आवास से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा हो सकती है।
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा के 26 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।