गरीब परिवारों को बस्ती से ना उजाड़ा जाए! CM को भेजा गया ज्ञापन

Reporter/ Raja Ram : ऑल इंडिया मुस्लिम ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा डोईवाला एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नदी किनारे बसी हुई बस्तियों को उठाने की घोषणा कर दी गई है जो गरीबों के सिरों पर दुखों का पहाड़ गिरने के समान है।
बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस में आज इतने अभियर्थियों को दी गई नियुक्ति
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस घोषणा से गरीब परिवारों में त्राहि-त्राहि मची हुई है इन गरीब लोगों में भूखे रहकर बड़े प्रयास, मेहनत, मशक्कत से अपने कच्चे-पक्के घर बनाए हैं इन गरीब लोगों की हालत बड़ी दयनीय है बड़ी दिक्कत तकलीफ में रहकर अपने बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं।
Breaking : इस विभाग में बम्पर Transfer! देखिए List
साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि आप गरीबों के मसीहा हैं इस तरह अपनी गरीब प्रजा को दुखी नहीं करना चाहिए साथ ही उन्होंने बस्ती उठवाने की कार्यवाही को रोकने की मांग की, और अगर बस्तियां उजड़ती है तो उन परिवारों को दूसरे स्थानों पर भूमि आवंटित करवाने वह गरीब परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस मौके पर शेषनाथ शर्मा, माजिद, दानिया, समीर,हबीब मोमिन, मैनुद्दीन आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।