टिहरी: घुत्तू गंगी मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त! पांच घायल
पांचों घायलों को इलाज के लिए वे जाया गया सीएचसी घुत्तू

टिहरी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसे और घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं वहीं उत्तराखंड के जनपद टिहरी से हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक कार दुर्घटना की शिकार हो गई। जनपद टिहरी के घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घुत्तू गंगी मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार दुर्घटना का शिकार हो गई है।
बताया जा रहा है कि कार संख्या UK07 DJ3625 सड़क से अनियंत्रित होकर ऊपर मोड़ से नीचे रोड पर गिरने से कार सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में चार महिला और एक व्यक्ति शामिल है।
घायलों के नाम चालक भगवान सिंह, (48) निवासी ग्राम लोम घुत्तू, मंजरी देवी पत्नी पूरन सिंह (48), सुबधा देवी पत्नी भगवान सिंह (40) बैशाखी देवी पत्नी भगवान सिंह (43) आषाढ़ी देवी पत्नी कलम सिंह (60) है।सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
दरअसल ये कार गंगी से घनसाली जा रही थी। गंगी से चले कार को आधा घंटा ही हुआ था कि घुत्तू-गंगी मोटर मार्ग पर कार मोड़ से नीचे वाली सड़क पर जा गिरी। डेढ़ घंटे बाद कार को अपने गंतव्य घनसाली पहुंचना था। उससे पहले ही ये हादसा हो गया। पांचों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी घुत्तू ले जाया गया है।