लालकुआं: दो परिवारों के सर से उठा मां का साया! पूरा क्षेत्र गमगीन

लालकुआं। दो परिवारों के सर से मां का साया उठ जाने के चलते पूरा क्षेत्र गमगीन हो उठा है। गोपीपुरम क्षेत्र की ग्राम प्रधान रुकमणी नेगी का कहना है कि पूनम मटियाली अत्यधिक मिलनसार महिला थी, गोपीपुरम के मुख्य द्वार के पास ही उनकी छोटी सी दुकान है, वह अक्सर उस दुकान में बैठती थी, तथा आने जाने वालों से हाल-चाल पूछा करती थी।
उत्तराखंड: चंपावत में हुआ भीषण सड़क हादसा! 13 लोगो की मौत
रुक्मणी का कहना है कि उनकी पूनम से अक्सर मुलाकात होती रहती थी, वह सामाजिक एवं खुश मिजाज महिला थी, और पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती थी, पूनम की मौत से परिवार में तो कोहराम मचा ही है साथ ही पूरे गोपीपुरम क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, आज शाम को गोपीपुरम क्षेत्र के लोगों ने अपने घर में चूल्हा भी नहीं जलाया है।
गज़ब: 12 वीं के बाद इंटर में लो एडमिशन तो देगें लैपटॉप: अमित शाह
वही ग्राम दौलिया डी क्लास निवासी दूसरी मृतका भगवती बोरा के संबंध में वहां के ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी बताते हैं कि भगवती पूरे गांव में सुलझी हुई महिला थी, इसी वजह से ग्रामीण भगवती का अत्यधिक सम्मान करते थे, उन्होंने कहा कि भगवती की असमयिक मृत्यु होने से ग्रामीण अत्यधिक दुखी हैं।