उत्तराखंडहल्ला बोल

ब्रेकिंग : पुलिस ने महिला से की अभद्रता, लाठियों से की पिटाई

CO को पत्र सौंपकर की कार्रवाई की मांग

  • महिला ने कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों पर लगाया लाठी डंडों से पीटने का आरोप

लालकुआं से संवाददाता गौरव गुप्ता : नगर में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला ने कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मियों पर लाठी डंडों से पीटने का आरोप लगाया है इस मामले में पीड़ित महिला ने लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ब्रेकिंग : इन IAS अधिकारियो के विभागों में फेरबदल 

बताते चले कि यहां लालकुआं नगर के आजाद नगर वार्ड नंबर 4 में किराए के मकान में रहने वाली कल्पना देवी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि कल बीते बुधवार की शाम लगभग 7 बजे अपने बच्चे के साथ सब्जी लेने हाट बाजार जा रही थी तभी रास्ते में उसके पहले पति और उसके बड़े बेटे के बीच झगड़ा हो रहा था जिसपर वहां रूककर दोनों को समझाने लगी।

ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

इसी दौरान 112 पुलिस वाहन मौके पर आ गई और उसमें बैठे पुरूष पुलिस कर्मी वाहन से उतरे और उसे गन्दी गन्दी गाली गलौज करने लगे जब उसने पुलिस कर्मियों से गाली ना देने को कहा तो पुरूष पुलिस कर्मियों ने उसकी डण्डों से पिटाई करनी शुरू कर दी।

बड़ी खबर : (उत्तराखंड) मुख्य शिक्षा अधिकारियों को सौंपी इस कार्रवाई की जिम्मेदारी

वहीं महिला ने बताया कि उसके साथ मौजूद उसके दूसरे पति को भी पुलिस कर्मियों ने पीटा जिसमें उसे और उसके दूसरे पति के हाथ में चोटे आयी हैं।वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह कोतवाली में अपनी शिकायत लेकर गई तो वहां मौजूद पुलिस वालों ने उसे डांट-फटकार कर भगा दिया।

ब्रेकिंग : (उत्तराखंड) नदी किनारे मिला RTO में तैनात इस अधिकारी का शव

आज वह पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं के कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र सौंपकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।इधर इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button