पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और उप जिलाधिकारी ने किया बंगली कालोनी, बंजरी कम्पनी का निरीक्षण

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और उप जिलाधिकारी ने किया बंगली कालोनी, बंजरी कम्पनी का निरीक्षण
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ जहां एक ओर लगातार हो रही पहाड़ों में बारिश आफत बनकर बरस रही है, तो मैदानी क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है। वही लालकुआं क्षेत्र के अंतर्गत राजीव नगर बंगाली कॉलोनी एवं बजरी कंपनी क्षेत्र पूरी तरह बरसात से जलमग्न हो गये है। साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी पानी भर गया। जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई है। इधर जलभराव से लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं लोगों का घरों में रखा राशन और फर्नीचर भी पूरी तरह से डूब कर बर्बाद हो गया है।
वही जलभराव की समास्या को देखते हुए मौके पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हेमंत द्विवेदी एवं उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का पानी में चलकर निरीक्षण किया। पानी के तेज बहाव के चलते उन्हें काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने बंगली कालोनी, बंजरी कम्पनी का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने लोगों कि समास्याओं को सुना साथ ही शासन प्रशासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि बरसात के पानी कई घरों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राजीव नगर बंगाली कालौनी में वन निगम डिपो नम्बर 3 की दिवार टूट जाने से काफी लोगों के घरों में पानी भर गया है। लोगों की मांग है कि इस सड़क पर नाला बनाया जाये, लेकिन अभी तक नाला निर्माण नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले पर सरकार से बात कर नाले का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा जिन लोगों का बरसात से नुकसान हुआ उसपर भी हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।
उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि उनके द्वारा बरसात से प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया। उन्होंने कहा कि वन निगम कि डिपो कि दिवार से जिन लोगों का नुकसान हुआ उसकी रिपोर्ट शासन को भेजकर मुआवजा दिलाने का प्रयास करेगें।