क्रिसमस : चर्च के फादर ने भावना पांडे को दी अग्रिम जीत की शुभकामनायें
Christmas program: Church father wishes Bhavna Pandey for advance victory
हरिद्वार : लोक सभा प्रत्याशी भावना पांडेय ने सोमवार को क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर चर्च के फादर ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य-संगीत की आकर्षक प्रस्तुति से उपस्थित जनसमुदाय का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर चर्च के फादर ने भावना पांडे को अग्रिम जीत की शुभकामनाये दी।
ब्रेकिंग : उत्तराखंड पहुंचे शहीदों के पार्थिव शरीर! CM धामी ने दी श्रद्धांजलि
वहीँ बतौर मुख्य अथिति पहुंची भावना पांडे ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा क्रिसमस प्रभु ईसा मसीह के जन्म लेने की अद्भुत घटना है। वे इस धरती पर लोगों का उद्धारकर्ता के रूप में जन्म लिए और अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
उत्तराखंड शिक्षा विभाग से छात्रों के लिए बड़ी खबर
आज इस कार्यक्रम में आकर उन्हें जीत के लिए आशीर्वाद व् शुभकामनाये मिली है ,और संभ्रांत जनता का जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उस तरह से 2024 जीत सुनिश्चित है।