
रिपोर्ट- गौरव गुप्ता- हल्द्वानी– हल्द्वानी में गौला खनन कारोबारियों का आंदोलन अब तेज हो गया है। पिछले 1 महीने से आंदोलन करने के बाद आज परिवार सहित बुधपार्क में सैकड़ो की संख्या में खनन व्यवसाय से जुड़े वाहन स्वामियों ने प्रदर्शन किया, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी भी खनन कारोबारियों को समर्थन देने बुध पार्क में पहुंचे।
उत्तराखंड शिक्षा विभाग से छात्रों के लिए बड़ी खबर
खनन कारोबारियों के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने भी बुध पार्क के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया हुआ है, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम के साथ ही एसपी सिटी भी बुध पार्क के बाहर मौजूद रहे। खनन कारोबारी जुलूस निकालने की मांग कर रहे थे। इस दौरान इंदिरानगर में पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई।
बड़ी खबर : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से…देखिए आदेश
इस दौरान खनन कारोबारियों ने मांग करी की सरकार तत्काल खनन निजीकरण और वाहनों के फिटनेस को प्राइवेट देने का फैसला वापस ले। क्योंकि इसका सीधा प्रभाव हजारों खनन व्यवसाईयों के ऊपर पड़ रहा है वही समर्थन देने आए दोनों विधायकों ने राज्य सरकार के ऊपर नदियों को बेचने का आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक इस मामले को उठाएगी और खनन का निजीकरण किसी भी कीमत पर नही होने दिया जाएगा।