उत्तराखंड

ब्रेकिंग : इस IAS अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

While living in Uttarakhand, many important responsibilities were successfully discharged by Dr. Langar.

उत्तराखंड कैडर 2009 बैच के तेज तर्रार IAS अधिकारी डा. राघव लंगर को प्रतिनयुक्ति पर केंद्र सरकार ने जलशक्ति मंत्रालय में दी बतौर निदेशक दी जिम्मेदारी

डा. राघव लंगर उत्तराखंड कैडर के 2009 बैच के IAS अधिकारी हैं । उत्तराखंड में रहते हुए डा. लंगर द्वारा कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया गया, जिसमें मा. प्रधानमंत्री जी महत्वकांक्षी परियोजना नमामि गंगे में बतौर अपर सचिव/कार्यक्रम निदेशक, सीईओ, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,अपर सचिव उच्च शिक्षा तथा वर्ष 2013 में उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ घाटी में आई भीषण आपदा के दौरान केदार घाटी के पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार फौरी तौर पर राहत बचाव कार्य व आम जन जीवन को पुनः पटरी पर लाने हेतु युद्ध स्तर पर सफलता पूर्वक सराहनीय कार्य किये गए।

आपस में टकराईं CM के काफिले की गाड़ियां, 4 BJP कार्यकर्ता घायल

डा. राघव लंगर वर्ष 2018 से प्रतिनयुक्ति पर जम्मू एवं कश्मीर में वाह्यसहातित योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु राज्य में बनी एजेंसी इकोनॉमिक रिकस्ट्रक्शन एजेंसी (ERA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य के अति संवेदनशील जनपदों कठुआ, पुलवामा में बतौर जिलाधिकारी रहते हुए जिलों में अपने दायित्वों का सुचारू निर्वहन के साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का धरातल में सफलता पूर्वक कार्यन्वयन किया गया।

बड़ी खबर : 2 IPS अफसरों के ट्रांसफर! देखिए..

डॉ. लंगर द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य में धारा 370 हटाए जाने के उपरांत पुनर्गठित यूनियन टेरिटरी जम्मू कश्मीर में जम्मू डिवीज़न के डिवीज़नल कमिश्नर के दायित्वों के साथ वर्तमान में सचिव नियोजन/विकास, निगरानी विभाग जम्मू एवं कश्मीर सरकार के पद पर कार्यरत थे।

डॉ. लंगर की कार्यकुशलता, तेजतर्रार छबि व अतिथि तक के उनके सफल कार्यकाल को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार में बतौर निदेशक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button