उत्तराखंडधर्म-संस्कृतिवीडियोहल्ला बोल

कावड़ स्पेशल ट्रेन में बम की फर्जी सूचना देने वाला कावड़िया Arrest

Kavadiya Arrest for giving fake information about bomb in Kavad special train

हरिद्वार: दिल्ली से चलकर रात 2 बजे हरिद्वार आने वाली कांवड़ स्पेशल ट्रेन में बम होने की सूचना पर पुलिस और जीआरपी में हड़कंप मच गया। हरिद्वार पहुंचते ही बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की तलाशी ली। गनीमत रही कि ट्रेन में कोई बम नहीं मिला, तब जाकर पुलिस और जीआरपी ने चैन की सांस ली।

ब्रेकिंग: Uksssc! इस भर्ती परीक्षा में धाँधली! 6 अभियुक्त गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने ट्रेन में यात्रियों से झगड़ा होने के बाद 112 नंबर पर कॉल कर बम होने की सूचना दी थी। जीआरपी ने सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।

ब्रेकिंग हरिद्वार: बाईकों में लगी आग! कांवड़ियों में मची अफरा-तफरी

जीआरपी, हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब दो बजे दिल्ली से हरिद्वार पहुंचने वाली कांवड़ स्पेशल ट्रेन से एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि ट्रेन में कुछ संदिग्ध लोग हैं और इनके पास बम है। यह लोग ट्रेन में बम रख इसे उड़ाने की योजना बना रहे हैं।

ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां महसूस हुए भूकंप के झटके!

कंट्रोल रूम को मिली इस सूचना के बाद जीआरपी और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। ट्रेन के पहुंचने से पहले ही जीआरपी एसएसपी ददन पाल सिंह, एएसपी अरुणा भारती, थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज कुमार, थानाध्यक्ष आरपीएफ बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और दमकल वाहनों के साथ स्टेशन पहुंच गए।

आसमान में सूर्य के चारों तरफ दिखा एक अनोखा रिंग! Video देखें
गिरफ्तारट्रेन के आते ही प्लेटफार्म नंबर एक पर तमाम कांवड़ियों को उतारा गया। पूरी ट्रेन की गहनता से तलाशी ली गई, तो उसमें कुछ नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन परिसर से ही ट्रेन से उतरे ही रिंकू वर्मा, निवासी गाजियाबाद को भी धर दबोचा।

महज दो घंटे में पूरा कर सकेंगे देहरादून से चंडीगढ़ का सफर! जानिए कैसे.?

थाने लाकर पूछताछ करने पर नशे में धुत रिंकू ने बताया कि ट्रेन में उसके साथ पास में ही बैठे कुछ लड़कों की कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई कर दी थी। उनको सबक सिखाने के लिए उसने ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना कंट्रोल रूम को दी।

उत्तराखंड: इन जिलों में तत्काल भारी बारिश की चेतावनी! मौसम विभाग
एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह ने बताया कि कांवड़ के दौरान ट्रेन में बम होने की सूचना खुद में एक बड़ी सूचना थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल ट्रेन के पहुंचते ही गहनता से चेकिंग की गई, लेकिन बम होने की सूचना फर्जी निकली। शराब के नशे में धुत होकर कंट्रोल रूम को फर्जी सूचना देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे मेडिकल के लिए भेजा गया है।

विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें :- (9557782074)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button