उत्तराखंड

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे 5 बच्चे! हल्द्वानी अस्पताल रेफर

5 children scorched after being hit by high tension line! Refer to Haldwani Hospital

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : यहां बेटी की सगाई के लिए लगाए जाने वाले टेंट के पाइप को छत में चढ़ाते समय हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने के चलते 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गये, जिन्हें हल्द्वानी अस्पताल को रेफर किया गया है।

आज हरिद्वार में पेट्रोल के दाम में कमी! जानें अपने शहर में रेट

यहां मिली जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 6 में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के मकान में किराए पर रहने वाली महिला बबीता पत्नी मुनेश की बेटी ज्योति की आज सगाई है, उसका विवाह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी युवक से तय हुआ है.

ब्रेकिंग: दुःखद: उत्तराखंड! नहीं रहीं दुर्घटना में घायल SDM संगीता कनौजिया

गुरुवार की प्रातः लगभग 10 बजे परिवार के बच्चे टेंट के लोहे के पाइप छत में चढ़ा रहे थे, तभी एक पाइप मकान के पीछे से गुजर रही रेलवे की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिसके चलते छत में मौजूद आधा दर्जन बच्चे करंट का शिकार हो गए, गंभीर रूप से जख्मी 5 बच्चों को क्षेत्र के समाजसेवी एवं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा तत्काल घर के पड़ोस में स्थित विश्वास क्लीनिक में ले गए.

बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार खत्म! ऐश्वर्या राय से

जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात 5 बच्चों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, जबकि मामूली रूप से संपर्क में आए 3 बच्चे स्वस्थ हैं, जिन बच्चों को गंभीर रूप से करंट लगा है उनमें आदित्य उम्र 9 वर्ष पुत्र मुनेश, आर्यन उम्र 14 वर्ष पुत्र पूरन कुंद्रा, पलक उम्र 17 वर्ष पुत्री पूरन कुंद्रा निवासी इंदिरा नगर झोपड़पट्टी पंतनगर, रानों उम्र 12 वर्ष पुत्री मुनेश और सेम उम्र 14 वर्ष पुत्र जितेंद्र निवासी रुद्रपुर का वर्तमान में हल्द्वानी बेस चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

बड़ी खबर: कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव लग सकती है मुहर

उक्त पीड़ित परिवार की मदद करने वालों में प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बॉबी संभल, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अंशु अग्रवाल व डॉ विश्वास शामिल है।

विदित रहे कि वार्ड नंबर 6 निवासी महिला बबीता के पति मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, उक्त महिला घरों में काम करके बच्चों का पालन पोषण कर रही है। तथा आज उसकी बेटी की सगाई होनी थी, परंतु दुर्भाग्य से करंट प्रवाह होने के चलते उसके बच्चे एवं बाहर से आए रिश्तेदारों के बच्चे झुलस गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button