न्यायलय ऊखीमठ के तत्वाधान में नगर पंचायत ऊखीमठ के न्यायलय परिसर से लेकर बाबा केदारनाथ की पंच गद्दी स्थल औकारेश्वर मन्दिर तक चलाया गया स्वच्छता जन जागरूकता अभियान

न्यायलय ऊखीमठ के तत्वाधान में नगर पंचायत ऊखीमठ के न्यायलय परिसर से लेकर बाबा केदारनाथ की पंच गद्दी स्थल औकारेश्वर मन्दिर तक चलाया गया स्वच्छता जन जागरूकता अभियान
हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ से आपको बता दे कि रविवार को न्यायलय ऊखीमठ के तत्वाधान में नगर पंचायत ऊखीमठ के न्यायलय परिसर से होते हुये बाबा केदारनाथ की पंच गद्दी स्थल औकारेश्वर मन्दिर तक सफाई व जन जागरूकता अभियान चलाया गया अभियान में जज अरविन्द कुमार पाण्डे ने बताया कि रविवार को न्यायलय परिसर ऊखीमठ से बाबा केदारनाथ धाम की पंच गद्दी स्थल औकारेश्वर मन्दिर तक सफाई अभियान चलाया गया जिसमें रास्ते में पलास्टिक की बोतल कूडा कबाड को साफ किया गया उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के साथ एक जन जागरुकता अभियान भी चलाया गया जिस अभियान में यह संदेश दिया कि अपने आसपास और रास्ते को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है वही सफाई अभियान में नगर पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण और नगर पंचायत ऊखीमठ के समस्त कर्मचारी व पर्यावरण मित्रो की अहम योगदान रहा नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मावाण ने कहा कि न्यायलय ऊखीमठ के जज अरविन्द कुमार पाण्डे के तत्वाधान में नगर पंचायत के न्यायलय परिसर से भगवान औकारेश्वर मन्दिर तक के पैदल रास्ते पर यह सफाई अभियान चलाया गया साथ ही एक जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया
उन्होंने कहा साफाई अभियान में रास्ते से लेकर मन्दिर परिसर तक साफ सफाई व पलास्टिक की बोतल आदि कूडा कबाड को साफ किया गया अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत ऊखीमठ एक ऐसा नगर पंचायत है जहाँ पर पंच केदार बाबा केदारनाथ व द्वितीय केदार भगवान मद्दमहेश्वर की पंच गद्दी स्थल है यहाँ कि स्थल पर पूरे सालभर देश विदेश हजारों श्रद्धालु भगवान औकारेश्वर मन्दिर में आते जाते है ऐसे में नगर व धार्मिक स्थल पर स्वच्छता होना बहुत ही जरुरी है
बताया कि उनका प्रयास हमेशा रहेगा कि व इस स्थल को हमेशा स्वच्छ बनाने की कौशिस करेगे अध्यक्ष ने नगर पंचायत ऊखीमठ के हर एक आमजनमास से अपील की है कि नगर पंचायत को स्वच्छ साफ बनाने में अपना समर्थन नगर को दे न्यायलय के पेशकार नवीन पयाल ने कहा कि सफाई अभियान के साथ जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया
इसमे नगर व एन सी सी छात्र व छात्रो का अमूल्य सहयोग मिला इस मौके पर अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, न्यायलय के दिनेश कपर्वाण, प्रवीन भडारी, आशुतोष, रविन्द्र, सतीश, भास्कर जौशी,आशीष राणा, सभासद औकारेश्वर वार्ड प्रदीप धर्मावाण, सभासद भट्टेश्वर बलवीर पंवार, यशबीर बर्तवाल, बी एल धरवाण, अनूप तिवारी, धर्मेंद्र नेगी, हरिमोहन भट्ट, सुन्दर, पशुराम, समेत पर्यावरण मित्र व अधिकारी मौजूद थे।