सागौन के पांच गिल्टे पकड़े! एक तस्कर को किया गिरफ्तार”मुख्य आरोपी बल्लू फरार
सागौन के पांच गिल्टे पकड़े! एक तस्कर को किया गिरफ्तार”मुख्य आरोपी बल्लू फरार
रिर्पोटर-गौरव-गुप्ता/लालकुआं: लालकुआं तराई पूर्वी वन प्रभाग की डौली रेंज एंव गौला रेंज की संयुक्त वन विभाग की टीम ने जंगल से तस्करी कर ले जा रहे पांच सगौन के गिल्टों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि मामले का मुख्य आरोपी बिन्दुखत्ता निवासी शातिर तस्कर फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश जारी है.
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में महिला होम गार्डों के लिए अच्छी खबर! आदेश देखें
वही वन विभाग ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन एंव एक बिना नम्बर की मोटरसाइकिल को सीज कर दोनों तस्करों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है इधर पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
बताते चले कि बुधवार देर रात्रि डौली रेंज की वन विभाग टीम को सूचना मिली कि डौली रेंज के जंगल से सगौन के पेड़ काटकर एक पिकअप वाहन में ले जा रहे है मिली सूचना पर डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पावर एंव गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बिन्दुखत्ता के रावत नगर स्थित हनुमान मंदिर के समीप चैकिंग शुरू कर दी.
इस दौरान टीम ने डौली रेंज के जंगल से शांतिपुरी की ओर आ रहे पिकअप वाहन संख्या UK06-CA-7205 को रोकने का इशारा किया तो वाहन चालक ने उक्त वाहन को तेज गति से दौड़ा दिया इसके बाद टीम ने कुछ ही दूरी पर पीछा कर वाहन को मौके पर ही पकड़ लिया।
वही वाहन की तलाशी लेने पर उसमें वन विभाग की टीम को सगौन की लकड़ी के पांच गिल्टे बरामद हुए इस पर वन विभाग की टीम ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया साथ ही उसमें सवार एक युवक को हिरासत में ले लिया।
वहीं पकड़े गए वाहन के पीछे से मोटरसाइकिल लेकर आ रहे मामले के मुख्य आरोपी खड़ी वन विभाग की टीम को देख बिना नम्बर की मोटरसाइकिल को छोड़ भाग निकला।इधर वन विभाग की टीम को पुछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मो.उमर पुत्र मो.माई बौड़खत्ता स्थित गुर्जरखत्ता थाना लालकुआं का बताया.
साथ ही उसने बताया की वह गुर्जर है तथा वह बिन्दुखत्ता निवासी बल्लू के साथ मिलकर जंगल से सगौन का पेड़ काटकर किच्छा बेचने ले जा रहे थे इसी बीच टीम ने उसे पकड़ लिया इधर वन विभाग की टीम ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवीन पवार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के मुताबिक उन्होने सागौन की लकड़ी डौली रेंज के जंगल से काटी है इसके बाद वह उसे बेचने के लिए किच्छा ले जा रहे थे इसी बीच उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होने बताया कि काटी गई लकड़ी की जांच की जा रही है उन्होने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी बिंदुखत्ता निवासी बल्लू जोकि फरार है जिसकी धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठन कर दाबिश दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि फरार आरोपी बल्लू जो शातिर लकड़ी तस्कर है पूर्व में भी बल्लू अन्य लकड़ी तस्करी के मामलों में सम्मिलित पाया गया है उन्होने कहा कि फरार बल्लू को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होने कहा कि पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी सहित फरार बल्लू के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इधर टीम में मुख्य रूप से डौली रेंज वन क्षेत्राधिकारी नवीन पवार,गोला रेंज वन क्षेत्राधिकारी चन्दन सिंह अधिकारी,डिप्टी रेंजर मनोज जोशी,वन दरोगा मदन बिष्ट,वन दरोगा राज यादव,वन दरोगा दीप चन्द्र आर्य,वन दरोगा भूपाल जीना,वन दरोगा निर्मल रावत ,वन आरक्षी भुवन तिवाड़ी,वन आरक्षी संदीप कुमार,वन आरक्षी देवेंन्द्र मेहरा सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।